वर्ल्ड कप 2019: मुकाबले देखने के लिए एक लाख से ज्यादा महिलाओं ने खरीदे टिकट

Enter caption

इंग्लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। अभ्यास मैचों के साथ क्रिकेट के महासमर का रोमांच पहले ही शुरू हो चुका है। हर कोई इन मैचों का गवाह बनना चाहता है। यही वजह है कि अन्य देशों से लोग विश्वकप देखने इंग्लैंड पहुंच रहे हैं। इंग्लैंड में टिकटों की बिक्री जारी है। हर कोई बढ़चढ़ कर टिकटें खरीदने में लगा हुआ है। इस बीच खबर आई है कि इस बार क्रिकेट विश्वकप को लेकर महिलाओं की दीवानगी ज्यादा है। आईसीसी ने एक बयान जारी कर बताया है कि इस बार करीब एक लाख से ज्यादा महिलाओं ने मैच देखने के लिए टिकट खरीदे हैं।

इंग्लैंड में महिला क्रिकेट प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। फिर दुनियाभर से लोग इस मैच में देखने आ रहे हैं। वैसे भी यह खेल अपनी लोकप्रियता की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध हो चुका है। विश्वकप में टूर्नामेंट के निदेशक स्टीव एलवर्थी ने दावा किया है कि इस बार एक लाख से अधिक महिलाओं ने टिकट खरीदे हैं। उन्होंने आईसीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा कि 1,10,000 से अधिक महिलाओं ने क्रिकेट वर्ल्डकप के टिकट खरीदे हैं। विश्वकप के गवाह बनने और उसे अनुभव करने के लिए एक लाख दर्शक 16 साल से कम उम्र के होंगे। इसके साथ ही आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि टूर्नामेंट को देखने के बाद युवा इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे।

आईसीसी ने जानकारी दी है कि वर्ल्ड कप की टिकटों के लिए अब तक 30 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। यही नहीं, कुछ खास मुकाबलों के लिए आईसीसी के पास टिकटों के लिए चार लाख लोगों के आवेदन आए हैं। इसकी वजह यह भी है कि इस बार मुकाबले अलग अंदाज में होंगे। दरअसल, रॉबिन राउंड फॉर्मेट के आधार पर होने वाले टूर्नामेंट में सभी दस टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इनमें से टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। एक टीम के सभी से मुकाबले होने की वजह से इस बार का विश्वकप ज्यादा रोमांचक हो गया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links