वर्ल्ड कप 2019 का सैंतीसवां मैच लन्दन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों को चिर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। पड़ौसी देशों ने इस विश्वकप में अब तक काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है जबकि इतने ही मुकाबलों में 5 जीत के साथ 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी सुदृढ़ नजर आती है। दूसरी तरफ कीवी टीम में केन विलियमसन और रॉस टेलर पर ही पूरी जिम्मेदारी दिखती है। हालांकि गेंदबाजी के मामले में कीवी टीम भी काफी बढ़िया और मजबूत है। डेविड वॉर्नर और स्टीम स्मिथ को शुरुआत में रोकने पर न्यूजीलैंड के लिए अवसर बढ़ सकते हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन को जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया अपनी संभावनाएं मजबूत बना सकती है।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच कब खेला जायेगा?
यह मैच 29 जून को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच कहां खेला जायेगा?
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लन्दन में खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
इस मैच के दौरान तापमान में वृद्धि होगी और बारिश की संभावना नहीं है।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच होनी की सम्भावना है और पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना सही फैसला कहा जा सकता है।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, जेम्स निशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर/ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जेसन बेहरनडॉर्फ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं