वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में आज न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। अगर वे आज का मैच जीतते हैं तो 13 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की बात करें तो सेमीफाइनल को उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उन्हें आज का ये मैच जीतना बेहद जरूरी है।
आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच कब खेला जायेगा?
यह मैच 26 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच कहां खेला जायेगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
इस मैच के दौरान बर्मिंघम में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
आमतौर पर एजबेस्टन की पिच पर बड़े स्कोर बनते हैं। इसलिए टॉस जीतकर बैटिंग करना ज्यादा सही रहेगा। हालांकि मौसम की वजह से शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। पिछले मैच में भी 12 में से 11 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे। वहीं बाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
न्य़ूजीलैंड: मार्टिन गप्टिन, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाद वसीम, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।