World Cup 2019: न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका मैच प्रीव्यू और संभावित एकादश

केन विलियम्सन और फाफ डू प्लेसी
केन विलियम्सन और फाफ डू प्लेसी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 25वां मैच बुधवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 मैचों में 1 जीत के साथ 8वें पायदान पर है। इसलिए दक्षिण अफ्रीका के लिए ये मुकाबला काफी अहम हो जाता है।

न्यूजीलैंड की टीम काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो और केन विलियम्सन बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखा रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में भी मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका की अगर बात करें तो उनके लिए अब हर मैच जीतना जरूरी है। अच्छी खबर .ये है कि अहम मुकाबले से पहले लुंगी एन्गिडी ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वे टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कब खेला जायेगा?

यह मैच 19 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कहाँ खेला जायेगा?

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जायेगा।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच से पहले हल्की बरसात हो सकती है। इसके बाद बारिश का कोई अनुमान नहीं है।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

एजबेस्टन के मैदान पर औसत स्कोर 227 रन है। हालांकि यहां पर 408 का बड़ा स्कोर भी बना चुका है जो इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। अगर मैच से पहले बारिश हुई तो गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और पहले गेंदबाजी करना ज्यादा सही रहेगा।

न्यूजीलैंड की संभावित एकादश: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन, टॉम लैथम, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश: क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, एडेन मार्करम, फाफ डू प्लेसी, रेसी वेन डर डुसेन, डेविड मिलर, इमरान ताहिर, लुंगी एन्गिडी, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवायो और कगिसो रबाडा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता