वर्ल्ड कप के लीग चरण के मैचों में 25वां मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा। कीवी टीम की स्थिति अंक तालिका में काफी अच्छी है। 4 मैचों में उन्हें 3 बार जीत मिली है तथा एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन करने में अब तक नाकाम रही है। आठवें स्थान पर मौजूद इस टीम को 5 मैचों में से एक बार जीत दर्ज करने का मौका मिला है और एक मुकाबला बारिश से धुल गया।
बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के पास मार्टिल गप्टिल, केन विलियम्सन और रॉस टेलर बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके बाद गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम शानदार फॉर्म में हैं और ये दोनों गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला और क्विंटन दी कॉक के अलावा फाफ डू प्लेसी बड़े नाम हैं लेकिन प्रदर्शन करने में ये नाकाम साबित हुए हैं। गेंदबाजी में इमरान ताहिर ने बेहतर किया है तथा कगिसो रबाडा भी उम्दा गेंदबाजी कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कब खेला जायेगा?
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच 19 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कहाँ खेला जायेगा?
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच एजेबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान दोपहर में बारिश होने की सम्भावना है।
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
बर्मिंघम में पिच में नमी की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी/लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, एडेन मार्करम, फाफ डू प्लेसी, रैसी वैन डर डसेन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुक्वायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।