30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वर्ल्ड कप का आगाज होगा। मेजबान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत इस बार वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार बताई जा रही हैं। हालांकि एक टीम ऐसी भी है जो सबको चौंका सकती है। हम बात कर रहे हैं केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम की।
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड क्रिकेट को अभी तक एक से बढ़कर एक कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं लेकिन अभी तक ये टीम कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। हालांकि इस बार ये टीम सितारों से सजी है और उनके पास वर्ल्ड कप टाइटल के सूखे को खत्म करने का पूरा मौका है। 1 जून को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से कीवी टीम अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
आइए जानते हैं वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम क्या है:
न्यूजीलैंड टीम स्क्वाड/रोस्टर
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम , मिचेल सैंटनर, जिमी नीशम, इश सोढ़ी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड टीम का पूरा शेड्यूल:
न्यूजीलैंड vs भारत, वॉर्म अप मैच, 25 मई (लंदन)
न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, वॉर्म अप मैच, 28 मई (ब्रिस्टल)
न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, पहला मुकाबला, 1 जून (कार्डिफ)
न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश, 5 जून (लंदन)
न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान, 8 जून (टॉन्टन)
न्यूजीलैंड vs इंडिया, 13 जून (नॉटिंघम)
न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका, 19 जून (बर्मिंघम)
न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, 22 जून (मैनचेस्टर)
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, 26 जून (बर्मिंघम)
न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 29 जून (लंदन)
न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड, 3 जुलाई (चेस्टर ली स्ट्रीट)
न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप में प्लेइंग 11 क्या हो सकती है
मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी।
वर्ल्ड कप 2019 के लिए न्यूजीलैंड टीम की जर्सी
वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की जर्सी इस बार काफी खूबसूरत लग रही है। टीम की जर्सी काफी सिंपल और देखने में काफी आकर्षक लग रही है।
विश्वकप में न्यूजीलैंड का अब तक का प्रदर्शन:
1975: सेमीफाइनल
1979:सेमीफाइनल
1983: ग्रुप स्टेज से बाहर
1987: ग्रुप स्टेज से बाहर
1992: सेमीफाइनल
1996:क्वार्टरफाइनल
1999: सेमीफाइनल
2003: सुपर सिक्स
2007: सेमीफाइनल
2011:सेमीफाइनल
2015:फाइनल
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
न्यूजीलैंड टीम का पूरा विश्लेषण
टीम की ताकत:
न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी ताकत उनके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज हैं। टीम के पास मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो के रूप में दुनिया की सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी में से एक है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर उनके पास कप्तान केन विलियम्सन के रूप में एक जबरदस्त भरोसेमंद बल्लेबाज मौजूद है। मध्यक्रम में अनुभवी रॉस टेलर हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं।
इसके अलावा टीम के दो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी भी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। अगर इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंद स्विंग हुई तो बोल्ट किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
टीम की कमजोरी:
न्यूजीलैंड टीम की सबसे बड़ी कमजोरी ये है कि बोल्ट और साउदी के अलावा उनके पास कोई और अनुभवी और भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है। लोकी फर्ग्युसन जरूर तेज गति से गेंदबाजी करते हैं लेकिन उनके पास अभी अनुभव की कमी है। अगर बोल्ट और साउदी का दिन अच्छा नहीं रहा तो और कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं दिखता है जो अपने दम पर मैच जिता सके।
दोनों स्पिनर मिचेल सैंटनर और इश सोढ़ी का भी फॉर्म लगातार बरकरार नहीं रहता है। यही वजह है कि कीवी टीम को बोल्ट और साउदी पर ही ज्यादा निर्भर रहना पड़ता है और टीम की ये सबसे बड़ी कमजोरी भी है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
न्यूजीलैंड के पास मौके:
न्यूजीलैंड ने अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। ऐसा नहीं है कि टीम का प्रदर्शन इस दौरान अच्छा नहीं रहा है। कीवी टीम ने 6 बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है और एक बार फाइनल तक भी पहुंची है। लेकिन इससे आगे बढ़ने में वो नाकाम रहे हैं। इस बार वो इस मिथ को तोड़ना चाहेंगे।
2015 के वर्ल्ड कप में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार वो ट्रॉफी जरूर उठाना चाहेंगे। उनके पास इस बार ऐसी टीम भी है जो कि उनके वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म कर सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
न्यूजीलैंड के लिए खतरा:
न्यूजीलैंड के लिए खतरा खुद न्यूजीलैंड ही है। 6 बार सेमीफाइनल तक पहुंचकर भी खिताब नहीं जीत पाना दिखाता है कि दबाव और बड़े मौके पर आकर ये टीम बिखर जाती है। अगर कीवी टीम सेमीफाइनल और फाइनल में जीतने का हुनर सीख ले तो उसके वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो सकता है।
बड़े टूर्नामेंट में अहम मौके पर दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की कला न्यूजीलैंड को सीखनी होगाी। उनके लिए ये जरूरी है कि वो सेमीफाइनल के मिथक को तोड़कर आगे बढ़ें।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।