न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 49 ओवरों में 241/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने तीन गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 106 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:
# वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच आठवां मुकाबला और इसमें न्यूजीलैंड 6-2 से आगे।
# हाशिम अमला ने 176वीं पारी में 8000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली (175 पारी) के नाम दर्ज़ है। गौरतलब है कि सबसे तेज़ 2000 से 7000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अमला के ही नाम है, लेकिन 8000 के मामले में वह चूक गए।
# केन विलियमसन ने इंग्लैंड में 17वीं पारी में 1000 वनडे रन पूरे किये और इस मामले में रोहित शर्मा (18) का रिकॉर्ड तोड़ा।
# वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की लगातार 10वीं जीत। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (19) के नाम है।
# वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने पांचवीं बार लक्ष्य का बचाव करते हुए मैच गंवाया और इस मामले में उनकी बराबरी पर कोई नहीं है।
# मार्टिन गप्टिल: वर्ल्ड कप में 10वीं बार कोई बल्लेबाज हिट विकेट आउट। केन्या के मॉरिस ओडुम्बे वर्ल्ड कप में दो बार हिट विकेट आउट हो चुके हैं।
# न्यूजीलैंड ने पिछली बार अप्रैल 2018 में किसी गैर-एशियाई टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इस बीच उन्होंने 31 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले एशियाई टीमों के खिलाफ ही खेले।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं