एजबेस्टन में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के रोमांचक 25वें मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराया और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। 6 मैचों में चौथी हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। गीले आउटफील्ड के कारण मैच को 49 ओवरों का कर दिया गया और दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केन विलियमसन (106*) को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।विलियमसन ने 137 गेंदों में अपना 12वां शतक लगाया और 106 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी। आखिरी ओवर में केन ने छक्के से अपना शतक पूरा किया और मैच को न्यूजीलैंड की तरफ मोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिस मॉरिस ने तीन और कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी और एंडीले फेलुकवायो ने एक-एक विकेट लिया। मैच में दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। By far one of the excellent performance in the tournament. 👏👏👏🙌 @ICC @SunRisers #NZvSA pic.twitter.com/CoAzMRFJOZ— mahender naik (@MahenderNaik356) June 20, 2019(टूर्नामेंट में अब तक की उत्कृष्ट पारी)Kane was main.Top match and a great win for NZ. Most competitive match of the 25 games so far in the World Cup. #NZvSA pic.twitter.com/4pMR1Oxyra— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 19, 2019(केन ही मैन थे, टॉप मैच और शानदार जीत, 25 मैचों में सबसे ज्यादा प्रतियोगी मैच)Tahir after he gets a wicket#CWC19 #NZvSA pic.twitter.com/qS8J0eOR2x— Pyaarelal (@Pyaarelal2) June 19, 2019(विकेट लेने के बाद इमरान ताहिर)Journey Ends For SA 🙂💔 #NZvSA pic.twitter.com/RURufxbmOc— Muhammad Farhan (@its_farhan10) June 19, 2019(दक्षिण अफ्रीका के लिए यात्रा समाप्त)There are two kinds of people in the world - One is Virat Kohli type and the other one is Kane Williamson type. Completely opposite but equally amazing. #NZvSA— Rohit Lawand (@LawandRohit1) June 19, 2019(विश्व में विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे लोग हैं जो बिलकुल अलग हैं पर समान रूप से बढ़िया हैं)New zealand win by 4 wickets #NZvSA pic.twitter.com/OeFCs9RS8b— Uzair Gul (@uzairgul771) June 19, 2019(न्यूजीलैंड की 4 विकेट से जीत)This pictureis haunting me😭😭😭😭#NZvSA pic.twitter.com/d0aPJQw1vo— Man City Fan, Deep House Lover (@Thobeko_D) June 19, 2019Kane Williamson is the real Iceman ❄ #NZvSA @BLACKCAPS— kart_hik (@iam_kp4) June 19, 2019(केन विलियमसन बर्फ के बने असली आदमी हैं जो पिच पर जम जाते हैं)Damn! I m so sad for South Africa 😔.#NZvSA— Furqan ✪ (@iamfurkaan) June 20, 2019(दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी उदास हूँ)I like the commentators thay actualy have hope 🙏 for proteas#NZvSA pic.twitter.com/0O1phSqOjq— myfuzzy (@fuzzyfezeka) June 19, 2019(मुझे कमेंट्री पसंद आ रही है, उन्हें दक्षिण अफ्रीका से अब भी उम्मीद है)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं