कार्डिफ में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से बुरी तरह हराया और अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की। श्रीलंकाई टीम सिर्फ 136 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो के अर्धशतक की मदद से 17वें ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली।
आइये नज़र डालते हैं तीसरे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# वर्ल्ड कप में किसी भी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज़ करने का रिकॉर्ड 12वीं बार बनाया। सबसे ज्यादा तीन बार न्यूजीलैंड ने ही वर्ल्ड कप में 10 विकेट से जीत हासिल की है। उनके अलावा विश्व कप में श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका ने दो-दो और भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने एक-एक बार 10 विकेट से जीत हासिल की है।
# दिमुथ करुणारत्ने (52*) शुरू से लेकर अंत तक नाबाद रहे और वनडे में "बैट कैरी" करने वाले विश्व के 12वें और श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज बने। विश्व कप में बैट कैरी का रिकॉर्ड इससे पहले सिर्फ एक बार बना था, जब 1999 विश्व कप में वेस्टइंडीज के रिडली जैकब्स (49*) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करते हुए नाबाद रहे थे।
# दिमुथ करुणारत्ने वनडे में बैट कैरी करने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के ही उपुल थरंगा (vs पाकिस्तान, 2017) ने बनाया था।
# दिमुथ करुणारत्ने: टेस्ट और वनडे दोनों में बैट कैरी करने वाले विश्व के सिर्फ छठे बल्लेबाज। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के ग्रांट फ्लावर, पाकिस्तान के सईद अनवर, इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट, बांग्लादेश के जावेद ओमार और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने बनाया था।
# पहली बार वनडे क्रिकेट में तीन सलामी बल्लेबाज एक ही मैच में नाबाद रहे।
# वर्ल्ड कप में चौथी बार न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने एक ही पारी में अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं