आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 29वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 291-8 का स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज की टीम 86 रन बनाकर आउट हो गई केन विलियमसन को शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शतकीय पारी जरुर खेली लेकिन उनके रनों से ज्यादा इस मैच में कार्लोस ब्रैथवैट की पारी याद रखी जाएगी। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने 101 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को लगभग जीत दिला दी थी। 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने एक हवाई शॉट खेला जो ट्रेंट बोल्ट ने बाउंड्री पर लपक लिया। इसके साथ ही विंडीज 6 रन से मैच हार गई। अगर यह शॉट ना खेलकर सिर्फ सिंगल के लिए खेलते हुए अगले ओवर तक जाते तो मैच में न्यूजीलैंड की पराजय हो सकती थी। आउट होकर ब्रैथवैट मैदान पर सिर पकड़कर बैठ गए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें हिम्मत बंधाई और जबदरस्त खेल भावना का परिचय दिया। सोशल मीडिया पर हार और जीत को छोड़ इस पल के लिए बेहतरीन प्रतिक्रियाएं आई।Picture says it all 😮 great match between nz and wi Great inning from Carlos 😊#NZvWI #CWC19 pic.twitter.com/RlyxDUb2C8— Suraj Singh (@surajsiiingh) June 23, 2019(फोटो सब कुछ बयाँ कर रही है, न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच शानदार मैच, कार्लोस की बेहतरीन पारी)New Zealand, one of World Cup's finest teams. New Zealand, one of World Cup's finest people 👏#CWC19 #NZvWI pic.twitter.com/c8txcCZVBv— BalaguruSivam (@BalaguruSivam) June 23, 2019(न्यूजीलैंड विश्वकप में अच्छी टीमों और अच्छे लोगों में से एक)This can't be just a sport, Emotions runs through us even if its not you country. This picture is so heart wrenching😭 Well Played #Brathwaite ♥️ #NZvWI pic.twitter.com/IfOocUzhgE— Rohit Adhikari (@rohitadhikari92) June 23, 2019(यह सिर्फ खेल नहीं हो सकता, भावनाएं हमारी भी बाहर आ गई, भले ही हमारा देश नहीं था, यह फोटो दिल कुरेदने वाली है, ब्रैथवैट शानदार पारी)Not all heroes remain standing on their feet. Carlos 'remember-the-name' Braithwaite. What a knock! #NZvWI #CWC19 pic.twitter.com/Hk1EDG0ZWt— Bharat (@silver_pelican) June 22, 2019(सभी हीरो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाते, इस नाम को याद रखेंगे, कार्लोस, क्या पारी थी)The best knock of WC 2019 went in vain :/You gotta feel sad for him !!!#Braithwaite #NZvWI #CWC19 pic.twitter.com/VIeApxp8kb— Troll Cinema ( TC ) (@Troll_Cinema) June 23, 2019(विश्वकप 2019 की बेस्ट पारी बेकार गई, उसके लिए बुरा फील होगा)Jimmy Neesham. Can bowl at the death almost as well as he tweets. #cwc19 #NZvWI— Melinda Farrell (@melindafarrell) June 22, 2019(जिमी निशम ट्वीट की तरह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं)This is just too sad. #NZvWI pic.twitter.com/HkdUxMIM2e— Sir Saith Abdullah (@SaithAbdullah99) June 22, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं