आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 29वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 291-8 का स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज की टीम 86 रन बनाकर आउट हो गई केन विलियमसन को शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।
हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शतकीय पारी जरुर खेली लेकिन उनके रनों से ज्यादा इस मैच में कार्लोस ब्रैथवैट की पारी याद रखी जाएगी। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने 101 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को लगभग जीत दिला दी थी। 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने एक हवाई शॉट खेला जो ट्रेंट बोल्ट ने बाउंड्री पर लपक लिया। इसके साथ ही विंडीज 6 रन से मैच हार गई। अगर यह शॉट ना खेलकर सिर्फ सिंगल के लिए खेलते हुए अगले ओवर तक जाते तो मैच में न्यूजीलैंड की पराजय हो सकती थी। आउट होकर ब्रैथवैट मैदान पर सिर पकड़कर बैठ गए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें हिम्मत बंधाई और जबदरस्त खेल भावना का परिचय दिया। सोशल मीडिया पर हार और जीत को छोड़ इस पल के लिए बेहतरीन प्रतिक्रियाएं आई।
(फोटो सब कुछ बयाँ कर रही है, न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच शानदार मैच, कार्लोस की बेहतरीन पारी)
(न्यूजीलैंड विश्वकप में अच्छी टीमों और अच्छे लोगों में से एक)
(यह सिर्फ खेल नहीं हो सकता, भावनाएं हमारी भी बाहर आ गई, भले ही हमारा देश नहीं था, यह फोटो दिल कुरेदने वाली है, ब्रैथवैट शानदार पारी)
(सभी हीरो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाते, इस नाम को याद रखेंगे, कार्लोस, क्या पारी थी)
(विश्वकप 2019 की बेस्ट पारी बेकार गई, उसके लिए बुरा फील होगा)
(जिमी निशम ट्वीट की तरह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं