वर्ल्ड कप 2019, वॉर्मअप मैच: वेस्टइंडीज ने बनाये 421 रन, न्यूजीलैंड को 91 रनों से हराकर चौंकाया

Enter caption

वेस्टइंडीज ने ब्रिस्टल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के वॉर्म-अप मुकाबले में 91 रनों से हराकर सबको चौंका दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 421 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 330 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज़ की तरफ से शाई होप ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने भी 106 रनों की शानदार पारी खेली।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज को क्रिस गेल (36) और एविन लुईस (50) ने 59 रनों की तेज़ शुरुआत दिलाई। गेल के आउट होने के बाद शाई होप ने लुईस के साथ दूसरे विकेट के लिए 84, डैरेन ब्रावो (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48, शिमरोन हेटमायर (27) के साथ चौथे विकेट के लिए 43 और कप्तान जेसन होल्डर (47) के साथ 33 रन जोड़े। शाई होप ने 86 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली।

आंद्रे रसेल ने सिर्फ 25 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 400 के करीब पहुंचा दिया। कार्लोस ब्रैथवेट (24) और एश्ली नर्स (21*) ने अंत में तेज़ पारियां खेलकर टीम को 420 के पार पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज की टीम 421 रन बनाकर ऑल आउट हुई और न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। उनके अलावा मैट हेनरी ने दो और जेम्स नीशम एवं मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया।

422 के बड़े लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और दसवें ओवर में 33 के स्कोर तक मार्टिन गप्टिल (5), हेनरी निकोल्स (15) और रॉस टेलर (2) आउट हो चुके थे। चौथे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन (85) ने टॉम ब्लंडेल के साथ 120 रन जोड़े, लेकिन 26वें ओवर में उनके आउट होने से न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। टॉम ब्लंडेल ने 89 गेंदों में 106 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी टीम जीत से काफी दूर रह गई।

इश सोढ़ी ने अंत में 16 गेंदों में 39 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 330 तक पहुंचाया। उनके अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 23, जेम्स नीशम ने 20 और मिचेल सैंटनर ने 19 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट ने तीन, फैबियन एलन ने दो और शेल्डन कॉट्रेल, केमार रोच, ओशेन थॉमस एवं एश्ली नर्स ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज: 421 (शाई होप 101, आंद्रे रसेल 54, ट्रेंट बोल्ट 4/50)

न्यूजीलैंड: 330 (टॉम ब्लंडेल 106, केन विलियमसन 85, कार्लोस ब्रैथवेट 3/75)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now