अब तक इस विश्व कप में लचर प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप चिकनपॉक्स के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कसुन रजिथा को टीम में शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप ने इस विश्व कप में सिर्फ तीन मैच ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने पांच विकेट हासिल किये। इससे पहले उनके पैर में भी चोट लगी थी, जिस वजह से वह कुछ मैचों से बाहर रहे थे लेकिनअब चिकनपॉक्स की वजह से प्रदीप पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।
दूसरी तरफ अगर कसुन रजिथा की बात करें तो उन्होंने पिछले साल श्रीलंकाई टीम में एकदिवसीय मैचों में पर्दापण किया था। दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज कसुन रजिथा ने श्रीलंका के लिए अब तक सिर्फ 6 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 23 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ नई जर्सी में खेलेगी टीम इंडिया
श्रीलंका ने अपने 7 मैचों से अब तक सिर्फ दो मैच जीते हैं, जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके आलावा टीम के दो मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। अंक तालिका में छठे पायदान पर काबिज श्रीलंका के अब सिर्फ दो ही मैच बचे हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका का अगला मैच 1 जुलाई को वेस्टइंडीज से जबकि लीग चरण का अंतिम मैच 6 जुलाई को भारत के खिलाफ होगा। दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई में टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैचों को जीतकर अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं