वर्ल्ड कप 2019 के 30वें मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक इस वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 मैच में 1 जीत के साथ 8वें और पाकिस्तान की टीम 5 मैच में 1 जीत के साथ 9वें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका तो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। इसके लिए उन्हें ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में कह सकते हैं कि ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है।
आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कब खेला जायेगा?
यह मैच 23 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कहाँ खेला जायेगा?
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जायेगा।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
इस मैच के दौरान लंदन में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
इस मैदान की अगर बात करें तो दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 32 मुकाबले यहां जीते हैं, जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम को 26 मुकाबलो में जीत मिली है। ऐसे में पहले फील्डिंग करना ज्यादा सही रहेगा। हालांकि पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए वो कई मैच हार चुके हैं।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, हैरिस सोहेल, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फाफ डू प्लेसी, रेसी वैन डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलकुवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।