आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 30वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की रेस से अब बाहर हो गई है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 259/9 का स्कोर ही बना सकी। हैरिस सोहैल को 89 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
जीत के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 26 जून को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला 28 जून को श्रीलंका के खिलाफ होगा।
लगातार कुछ मैचों में हार के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए यह जीत ख़ुशी लेकर आई साथ ही सेमीफाइनल में बने रहने की उम्मीदें भी अभी बनी हुई हैं। बचे हुए तीन मैचों को जीतकर पाकिस्तान की टीम अंतिम चार में पहुँच सकती है। मैच के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई, आइए आपको भी उन सभी मजेदार और दिलचस्प बातों से रूबरू करवाते हैं।
(पाकिस्तान ने स्पिरिट के साथ वापसी की, फील्डिंग में ध्यान देने की जरूरत, अच्छा खेला, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच है)
(टीम का हिस्सा नहीं होने की वजह से मैन ऑफ़ द मैच शोएब मलिक को देना चाहिए)
(पाकिस्तान का मैच देखने के बाद अन्य टीमों के खिलाड़ी)
(जब इन्हें अहसास हुआ कि टीम की आलोचना के लिए बनाया गया वीडियो आज व्यर्थ जाएगा)
(मैदान में 5 कैच छोड़ने के बाद भी जीतने वाली टीम पाकिस्तान ही हो सकती है)
(पाकिस्तान ने 2 अंक लेकर काम कर दिया, अब अंतिम चार में जाने के लिए तीन मैच और जीतने हैं)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।