वर्ल्ड कप 2019, 11वां मैच: बारिश के कारण पाकिस्तान-श्रीलंका मैच रद्द, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक 

Enter caption

ब्रिस्टल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 11वां मैच बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक से संतोष करना पड़ा। अंक तालिका में अब श्रीलंका तीन अंकों के साथ तीसरे और पाकिस्तान तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

ब्रिस्टल का मौसम आज पूरे दिन खराब रहा और गीले आउटफील्ड के कारण अंपायरों ने काफी देर इंतज़ार करने के बाद आख़िरकार मैच को रद्द घोषित किया। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इससे पहले वर्ल्ड कप के सात में से सात मैचों में श्रीलंका को हराया था और इस मैच के रद्द होने से श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ अंक हासिल किया।

वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वेस्टइंडीज ने उन्हें पहले मैच में सात विकेट से बुरी तरह हराया था। हालाँकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रनों से हराकर सबको चौंका दिया। श्रीलंका की भी शुरुआत कुछ ऐसी ही रही और पहले मैच में न्यूजीलैंड ने उन्हें 10 विकेट से बुरी तरह हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अफगानिस्तान को कम स्कोर वाले मुकाबले में हराकर वापसी की।

वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान और श्रीलंका को सेमीफाइनल का दावेदार नहीं माना जा रहा है, लेकिन आने वाले मैचों में दोनों टीमें बढ़िया प्रदर्शन कर टॉप की टीमों को चौंका सकती है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 12 जून को टांटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और श्रीलंका का अगला मुकाबला 11 जून को ब्रिस्टल में बांग्लादेश के खिलाफ होगा।

वर्ल्ड कप में कल कार्डिफ में मेजबान इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश और टांटन में न्यूज़ीलैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा। गौरतलब है कि टांटन में 20 साल बाद वनडे क्रिकेट की वापसी हो रही है। यहाँ आखिरी वनडे 1999 वर्ल्ड में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़