पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 30वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की रेस से अब बाहर हो गई है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 259/9 का स्कोर ही बना सकी। हैरिस सोहैल को 89 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में दो बदलाव किये। शोएब मलिक एवं हसन अली की जगह हैरिस सोहैल और शाहीन अफरीदी को शामिल किया गया। पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए फखर ज़मान (44) ने इमाम-उल-हक़ (44) के साथ 81 रनों की साझेदारी निभाई। हालाँकि इमरान ताहिर ने 100 रनों से पहले दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके पाकिस्तान को दोहरा झटका दिया।
बाबर आज़म ने यहाँ से एक छोर संभाला और 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद हफ़ीज़ (20) के साथ उन्होंने 45 रन जोड़े और उसके बाद हैरिस सोहैल के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। बाबर आज़म ने 80 गेंदों में 69 रन बनाये, लेकिन 42वें ओवर में उनके आउट होने से पाकिस्तान को चौथा झटका लगा।
हालाँकि हैरिस सोहैल ने 59 गेंदों में 89 रनों की धुआंधार पारी खेलकर पाकिस्तान के स्कोर को गज़ब की तेज़ी दी और आखिरी 10 ओवर में पाकिस्तान ने 91 रन बनाये। हैरिस सोहैल ने इमाद वसीम (15 गेंद 23) के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। हैरिस सोहैल आखिरी ओवर में आउट हुए और उसी ओवर में वहाब रियाज़ भी 4 रन बनाकर आउट हुए। सरफ़राज़ अहमद 2 और शादाब खान 1 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी ने तीन, इमरान ताहिर ने दो एवं फेलुकवायो और एडेन मार्कराम ने एक-एक विकेट लिया।
309 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और हाशिम अमला सिर्फ 2 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। फाफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक ने दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 20वें ओवर में 91 के स्कोर पर पाकिस्तान ने डी कॉक (47) को आउट करके वापसी की। इसके बाद 24वें ओवर में 103 के स्कोर पर एडेन मार्कराम (7) भी आउट हो गए।
फाफ डू प्लेसी ने 79 गेंदों में 63 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 30वें ओवर में 136 के स्कोर पर उनके आउट होने से दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा। रसी वैन डर डुसेन ने 36 रनों का योगदान दिया, लेकिन 40वें ओवर में 189 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 41वें ओवर में 192 के स्कोर पर डेविड मिलर (31) के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका के जीत की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई।
फेलुकवायो ने 46 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ली जा सके सके और49 रनों की हार से दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज़ और शादाब खान ने तीन-तीन, मोहम्मद आमिर ने दो और शाहीन अफरीदी ने एक विकेट लिया।
जीत के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 26 जून को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला 28 जून को श्रीलंका के खिलाफ होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान: 308/7 (हैरिस सोहैल 89, बाबर आज़म 69, लुंगी एनगीडी 3/64)
दक्षिण अफ्रीका: 259/9 (फाफ डू प्लेसी 63, वहाब रियाज़ 3/46, शादाब खान 3/50)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं