वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 21.4 ओवर खेले और वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 105 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज ने 14वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओशेन थॉमस (4/27) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पाकिस्तान की बेहद खराब बल्लेबाजी ने इस फैसले को सही साबित कर दिया। पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में इमाम-उल-हक़ (2) के रूप में लगा। इसके बाद फखर ज़मान (22) भी छठे ओवर में 35 के स्कोर पर चलते बने और यहाँ से पाकिस्तान की टीम संभल नहीं सकी। दसवें ओवर में हैरिस सोहैल (8), 14वें ओवर में बाबर आज़म (22), 17वें ओवर में सरफ़राज़ अहमद (8) और इमाद वसीम (1), 18वें ओवर में शादाब खान (0), 19वें ओवर में हसन अली (1) और 20वें ओवर में मोहम्मद हफ़ीज़ (16) आउट हुए। पाकिस्तान ने एक समय सिर्फ आठ रनों के अंदर पांच विकेट गँवा दिए थे और उनका स्कोर 75/4 से 83/9 हो गया।
हालाँकि वहाब रियाज़ ने 11 गेंदों में 18 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 22वें ओवर में उनके आउट होने से टीम ऑल आउट हो गई। मोहम्मद आमिर 3 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से ओशेन थॉमस के अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने तीन, आंद्रे रसेल ने दो और शेल्डन कॉट्रेल ने एक विकेट लिया।
106 रनों के लक्ष्य के जवाब में क्रिस गेल ने टीम को तेज़ शुरुआत दी और 34 गेंदों में 50 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर किया। हालाँकि पांचवें ओवर में मोहम्मद आमिर ने शाई होप (11) और सातवें ओवर में डैरेन ब्रावो (0) को आउट करके वेस्टइंडीज को दो झटके दिए, लेकिन गेल ने पाकिस्तान को निराश कर दिया। 11वें ओवर में क्रिस गेल आउट हुए लेकिन निकोलस पूरन (19 गेंद 34*) ने शिमरोन हेटमायर (7*) के साथ मिलकर 14वें ओवर में ही 218 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।
पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ मोहम्मद आमिर ही सफल रहे और उन्होंने तीन विकेट लिए।
पाकिस्तान का अगला मैच 3 जून को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का अगला मैच 6 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान: 105 (बाबर आज़म 22, ओशेन थॉमस 4/27, जेसन होल्डर 3/42)
वेस्टइंडीज: 108/3 (क्रिस गेल 50, मोहम्मद आमिर 3/26)
मैच हाईलाइट:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।