ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराया और वर्ल्ड कप 2019 की जबरदस्त शुरुआत की। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रनों पर ऑल आउट हो गई और जवाब में वेस्टइंडीज ने 14वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओशेन थॉमस (4/27) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। क्रिस गेल ने 34 गेंदों में 50 रनों की धुआंधार पारी खेली।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# पाकिस्तान की पिछले 12 वनडे में 11वीं हार और एक मैच रद्द हुआ। पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में सीरीज का आखिरी मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के सभी मैच हारे थे। मई में इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
# पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे कम स्कोर। रिकॉर्ड 74 रनों का है, जो उन्होंने 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
# पाकिस्तान की बचे हुए गेंद के हिसाब से वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार। वेस्टइंडीज ने 218 गेंद शेष रहते जीत हासिल की।
# क्रिस गेल (40) ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में एबी डीविलियर्स (38) का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में तीन छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया।
# क्रिस गेल ने लगातार 6 वनडे में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के खिलाफ 50 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने 135, 50, 162 और 77 का स्कोर बनाया था। उससे पहले 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 73 रनों की पारी खेली थी। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड जावेद मियांदाद (9) के नाम दर्ज़ है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं