वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पीटर हैंड्सकोम्ब का खेलना तय, मार्कस स्टोइनिस भी हुए फिट

Ankit
पीटर हैंड्सकोम्ब अभ्याय करते हुए
पीटर हैंड्सकोम्ब अभ्याय करते हुए

गुरुवार को बर्मिंघम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के मुख्य ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस फिट हैं और सेमीफाइनल मैच में खेलेंगे। टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात की पुष्टि की है। दूसरी तरफ चोटिल शॉन मार्श की जगह चुने गए पीटर हैंड्सकोम्ब भी अपना विश्व कप में पहला मैच खेलने वाले हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोम्ब को पिछले सप्ताह चोटिल हुए बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। इससे पहले वह विश्व कप की प्रारम्भिक 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "मैं आपसे सच कहूं तो पीटर हैंडस्कोम्ब निश्चित रूप से खेलेंगे, 100 प्रतिशत। वह इसके हकदार हैं, वह शुरूआत में टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल न होने से दुखी थे। वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से प्रारंभिक टीम में जगह नहीं बना पाए थे।"

यह भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने फाइनल के लिए दो टीमों के नाम की भविष्यवाणी की

पीटर हैंड्सकोम्ब ने ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें टीम में मौका मिला है।

लैंगर ने आगे कहा, "वह अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए अच्छा खेला। वह स्पिन को अच्छा खेलते हैं और मध्यक्रम में हमें संतुलन प्रदान करेंगे।"

लैंगर ने ये भी बताया कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस अब फिट हैं और वो भी सेमीफाइनल मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोच ने कहा, “स्टोइनिस अब ठीक लग रहे है। उनका अभ्यास सत्र काफी अच्छा रहा है।"

लैंगर की बात से यह तो स्पष्ट है कि इंग्लैंड के खिलाफ हैंड्सकोम्ब अपना विश्व कप पर्दापण करेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता