वर्ल्ड कप 2019: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीमों की रैंकिंग

#2. बांग्लादेश

Bangladesh

यह काफी लोगों के लिए हैरानी की बात हो सकती है लेकिन बांग्लादेशी टीम सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा फॉलो की जाने वाली शीर्ष टीमों में से एक है। विश्व क्रिकेट में बंगला टाइगर्स के सबसे ज़्यादा फैंस हैं।

इस टीम को हमेशा से छुपी-रुस्तम माना जाता है और वे बड़े टूर्नामेंटों में दुनिया की दिग्गज टीमों को हराने के लिए जाने जाते हैं। तो इसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर वे दोबारा वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों को हराकर बाहर कर दें। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है और कुछ बहुत अच्छे पेसर्स हैं।

ट्विटर- 2.19M, फेसबुक- 11M, इंस्टाग्राम- 786K

#1. भारत

Indian cricket team stands at the top in most followed cricket teams in the world

वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट अपनी कमज़ोरियाँ पर काम करने का सुनहरी मौका प्रदान करेगा। कप्तान विराट कोहली नेतृत्व में यह टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

इस बीच, मेन इन ब्लू दुनिया की सबसे ज़्यादा फैन फॉलोइंग रखने वाली टीम है। भारतीय टीम जहां भी जाती है, उन्हें दर्शकों का भारी समर्थन मिलता है।

ट्विटर - 8.53M, फेसबुक- 28M, इंस्टाग्राम- 8M

लेखक: मोहसिन कमाल अनुवादक: आशीष कुमार

Quick Links