#8. वेस्टइंडीज:
वर्ल्ड कप के लिए चयनित वेस्टइंडीज टीम में तेज गेंदबाजी के बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन कप्तान जेसन होल्डर और केमार रोच को छोड़ दें तो अन्य कोई तेज गेंदबाज उतना अनुभवी नहीं है। हालांकि इंग्लैंड की तेज पिचों पर युवा तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। हाल ही में बीते इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वेस्टइंडीज के टी20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट, आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।
#7. बांग्लादेश:
बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जो वर्ल्ड कप में खेल रही किसी भी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। उन्होंने जिस तरह से अपने आप को ऊपर उठाया है वह वाकई में देखने लायक है। बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरफे मोर्तजा का अनुभव इस टूर्नामेंट में बेहद काम आ सकता है। इसके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान, अबु जायेद, मोहम्मद सैफुद्दीन और रुबेल होसैन भी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश कर सकते हैं। इस टीम के 3 अनुभवी गेंदबाज किसी भी टीम के खिलाफ भारी पड़ सकते हैं।