#4. न्यूजीलैंड:
न्यूजीलैंड की टीम में अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी से पिछले वर्ल्ड कप की तरह ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इनके अलावा लोकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी भी टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। अतरिक्त गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स नीशम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। न्यूजीलैंड टीम पिछले बार वर्ल्ड कप की उपविजेता रही थी।
#3. पाकिस्तान:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली एशियाई टीम है जो 4 या उससे अधिक मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ इंग्लैंड गई है। इस टीम में अनुभवी वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को पहले घोषित वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनका अनुभव टीम के लिए निश्चित ही काम आ सकता है। पाकिस्तान की टीम हमेशा से ही गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध रही है। इस टीम में शानदार गेंदबाज हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनैन शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन कर सकते हैं।