#2. ऑस्ट्रेलिया:
ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। हालांकि जोश हैजलवुड और झाय रिचर्डसन के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया टीम थोड़ी कमजोर जरूर हुई है अन्यथा यह तेज गेंदबाजी के लिहाज से सबसे मजबूत टीम होती। इस विभाग के नेतृत्व की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के कंधों पर होगा जबकि जैसन बेहरेन्डोर्फ, केन रिचर्डसन और नाथन कुल्टर नाइल उनकी सहायता करेंगे।
#1. दक्षिण अफ्रीका:
दक्षिण अफ्रीका टीम इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजी के लिहाज से सबसे मजबूत नजर आ रही है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टज़े के चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में शानदार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी भी शामिल हैं जिन्होंने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का इस टीम में बड़ा रोल होगा। इनके अलावा ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिल फेहलुकवायो भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।