वर्ल्ड कप 2019: प्रत्येक टीम के तेज गेंदबाजों की रैंकिंग

Enter caption

#2. ऑस्ट्रेलिया:

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। हालांकि जोश हैजलवुड और झाय रिचर्डसन के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया टीम थोड़ी कमजोर जरूर हुई है अन्यथा यह तेज गेंदबाजी के लिहाज से सबसे मजबूत टीम होती। इस विभाग के नेतृत्व की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के कंधों पर होगा जबकि जैसन बेहरेन्डोर्फ, केन रिचर्डसन और नाथन कुल्टर नाइल उनकी सहायता करेंगे।

#1. दक्षिण अफ्रीका:

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका टीम इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजी के लिहाज से सबसे मजबूत नजर आ रही है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टज़े के चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में शानदार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी भी शामिल हैं जिन्होंने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का इस टीम में बड़ा रोल होगा। इनके अलावा ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिल फेहलुकवायो भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।

Quick Links