वर्ल्ड कप 2019: प्रत्येक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाजों की रैंकिंग

Enter caption

#8. मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान):

Enter Caption

एकदिवसीय मैचों में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद का प्रदर्शन हाल के वर्षों में अच्छा रहा है। वर्ल्ड कप 2015 के बाद मोहम्मद शहजाद ने 36 के साधारण औसत और 87 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1836 रन बनाए हैं। 31 वर्षीय बल्लेबाज ने इस दौरान तीन शतक और ग्यारह अर्धशतक भी जड़े। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी होंगे।

#7. कुसल परेरा (श्रीलंका):

Enter Caption

बाएं हाथ के श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी क्षमता का सही प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। वर्ल्ड कप 2015 के बाद कुसल परेरा 35.42 की औसत और लगभग 95 की अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ 1417 रन बनाए हैं। 28 वर्षीय कुसल परेरा इस बीच 45 पारियों में मात्र 20 बार आउट हुए हैं। वे अपने टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़