#4. शाई होप (वेस्टइंडीज):
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप वेस्टइंडीज की ओर से साल 2017 के बाद से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शाई होप ने 52 वन-डे मैचों में 49.93 की औसत से 2247 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। 25 वर्षीय शाई होप इस समय आईसीसी वन-डे रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं।
#4. महेंद्र सिंह धोनी (भारत):
महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप 2015 के बाद से उतने फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्होंने 61 पारियों में लगभग 44 की औसत से 2000 से अधिक रन बना चुके हैं। इसके अलावा विकेटकीपिंग करते हुए वे बल्लेबाजों को 35 बार पवेलियन भेज चुके हैं।
जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए 3 मैचों की वन-डे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई थी और 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड भी प्राप्त किया था।
Edited by निशांत द्रविड़