अफगानिस्तान के लिए यह विश्व कप काफी खराब रहा है। गुलबदीन नईब की कप्तानी में टीम ने अपने शुरुआती 5 मैचों में हार का सामना किया है। अब शनिवार को मैनचेस्टर में अफगानिस्तान का सामना भारत से होना है। मैच से पहले टीम के मुख्य गेंदबाज राशिद खान ने चौकानें वाली बात कही है।
जब राशिद से कप्तानी में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं न तो गुलबदीन के लिए खेलता हूं और ना ही क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के लिए, मैं अपने ध्वज, अफगानिस्तान के लिए खेलता हूं। मैं अपनी भूमिका जानता हूं और मैं अपना काम आगे भी करता रहूंगा।’’
राशिद ने भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पीटीआई से कहा, ‘‘गुलबदीन के साथ मेरे रिश्ते खराब नहीं हैं। मैं उसे भी उतना ही सहयोग देता हूं, जैसे असगर के कप्तान रहते हुए उसे देता था। अगर मैं असगर को मैदान पर 50 प्रतिशत सहयोग देता था तो गुलबदीन के साथ मेरा 100 प्रतिशत सहयोग है।’’
यह भी पढ़ें:फ़िल सिमंस ने असगर अफगान को कप्तानी से हटाये जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इंग्लैंड पहुंचने के बाद किसी ने भी इस मुद्दे पर बात नहीं की। मुझे लगता है कि मीडिया में इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। हमारे कुछ खिलाड़ी पिछले 15-16 साल से साथ में खेल रहे हैं। इसलिए अगर एक दशक से भी अधिक समय में कुछ नहीं बदला तो फिर एक या दो दिन में क्या बदल सकता है।’’
विश्व कप से ठीक पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक चौंकाने वाला बदलाव किया था। टीम प्रबंधन ने नियमित कप्तान असगर अफगान को कप्तानी के पद से हटाया था। उनकी जगह गुलबदीन नईब को टीम का जिम्मा सौंपा गया था। इस बात का राशिद खान ने खुलकर विरोध किया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं