World Cup 2019: वर्ल्ड कप का सपना पूरा नहीं हो पाना निराशाजनक- शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

भारत के खिलाफ 28 रनों की हार झेलने के बाद बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2019 की सेमीफाइनल रेस से बाहर हो गया । शुक्रवार को बांग्लादेश लॉर्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला खेलेगी। शाकिब अल हसन ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों से भरपूर सहयोग नहीं मिल सका।

टूर्नामेंट से बाहर होने की निराशा पर शाकिब ने कहा, "हमनें काफी अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन हम यहां केवल अच्छा क्रिकेट खेलने नहीं आए थे। हम जीतना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मेरे ख्याल से यह काफी निराशाजनक है क्योंकि हमने इस मेगा इवेंट के लिए जो सपने सजाए उन्हें पूरा नहीं कर सके। यदि हमने कुछ छोटी-छोटी चीजों को तरीके से किया होता तो हमें अच्छा परिणाम मिलता।"

शाकिब ने आगे कहा, "हम में से जितने भी लोग खेल रहे हैं सबको अपनी जिम्मेदारी पता है कि हमें अच्छा खेलना है। कई बार ऐसा होता है और कई बार ऐसा नहीं हो पाता है। मेरा व्यक्तिगत से रूप से यही मानना है कि यदि हमने कुछ क्षेत्रों में सही तरीके से काम किया होता तो आज हम काफी बेहतर स्थिति में होते। यदि परिणाम के हिसाब से मैं पूरे वर्ल्ड कप की बात करूंगा तो यह काफी निराशाजनक होगा। मैं यही कहूंगा कि सारे लोग कोशिश कर रहे हैं। हम में से सभी ने कोशिश की, लेकिन मेरे हिसाब से हमें और जोर लगाने की जरूरत थी।"

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए था

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी गई बांग्लादेशी टीम को अब तक की उनकी सबसे मजबूत टीम बताया जा रहा था क्योंकि इस टीम मे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों का जोश भी मिला हुआ था। हालांकि, शाकिब को लगता है कि टीम के प्रदर्शन में यह कहीं नहीं दिखा कि उनकी टीम काफी मजबूत थी।

शाकिब ने कहा, "2011 और 2015 में हम तीन ही मैच जीत सके थे और इस बार भी फिलहाल तीन ही मैच जीते हैं। केवल इतना अंतर आया है कि इस बार हमने लगातार अच्छा क्रिकेट खेला है।"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links