World Cup 2019, SA vs AFG: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

  अफगानिस्तान का पलड़ा थोड़ा कमजोर है
अफगानिस्तान का पलड़ा थोड़ा कमजोर है

वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक कुछ भी सही घटित नहीं हुआ है। शनिवार को उनका मुकाबला कार्डिफ में अफगानिस्तान से होगा। इस मैच में अफगानिस्तान का पलड़ा कमजोर नजर आता है और दक्षिण अफ्रीका के लिए राह आसान दिखती है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिनमें 3 बार उन्हें पराजित होना पड़ा है। एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरी तरफ अफगानिस्तान को 3 में से सभी मैचों में पराजय मिली है। वे अंक तालिका में दसवें स्थान पर हैं तथा दक्षिण अफ्रीका उनसे एक पायदान ऊपर 9वें नम्बर पर है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। इसके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज भी रन बनाने में असफल रहे हैं, यही वजह है कि टीम को लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा है। कगिसो रबाडा और क्रिस मॉरिस के अलावा गेंदबाजी भी ढीली रही है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संघर्ष करती नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में नॉकआउट दौर को ध्यान में रखते हुए मैच जीतना होगा अन्यथा आगे राहें मुश्किल हो जाएंगी।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच कब खेला जायेगा?

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच 15 जून को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे खेला जायेगा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच कहाँ खेला जायेगा?

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच सोफिया गार्डंस, कार्डिफ में खेला जायेगा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश हो सकती है, मौसम में नमी और ठंड भी है। शुक्रवार को बारिश हुई थी।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

कार्डिफ में पिच सपाट हो सकती है जो बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त हो सकती है।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, एडेन मार्करम, फाफ डू प्लेसी, रैसी वैन डर डसेन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुक्वायो, क्रिस मॉरिस कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी/ब्यूरैन हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर।

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, नूर अली, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह, जाद्रान, इकराम अली खिल, राशिद खान, आफताब आलम, हामिद हसन।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications