आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 330-6 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 309-8 का स्कोर रन ही बना पाई। शाकिब अल हसन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। शाकिब अब सबसे तेज वनडे में 5000 रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
बांग्लादेश को उनके सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और तमीम इकबाल ने बेहतीन शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 60 रनों की साझेदारी की। इसके बाद शाकिब अल हसन (75) और मुशफिकुर रहीम (78) ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर की तरफ पहुंचाया। अंतिम ओवरों में महमुदुल्लाह ने ताबड़तोड़ 46 रन बनाए और बांग्लादेश ने 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
331 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को उनके सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में सधी हुई शुरुआत दिलाई। क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्करम ने 9.4 ओवरों में 49 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर डी कॉक (23) रनआउट हो गए। फाफ डू प्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी कोशिश की लेकिन टीम को जीत तक लेकर नहीं जा पाए। बांग्लादेश की जीत और दक्षिण अफ्रीका की हार को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(इसे निराशा नहीं, सुधार कहते हैं, बांग्लादेश का शानदार प्रदर्शन)
(कोई एबी डीविलियर्स को मिस कर रहा है?)
(1992 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका 2 मैच लगातार हारी है, तीन बार ऐसा नहीं हुआ, भारत के खिलाफ कहीं ये भी ना हो जाए)
(कृपया यह ना कहें कि दक्षिण अफ्रीका चोक कर रही है क्योंकि इसके लिए जीतने की स्थिति में भी होना चाहिए)
(दक्षिण अफ्रीका की साधारण वन-डे और वर्ल्ड कप में स्थिति)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं