आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 330-6 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 309-8 का स्कोर रन ही बना पाई। शाकिब अल हसन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। शाकिब अब सबसे तेज वनडे में 5000 रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।बांग्लादेश को उनके सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और तमीम इकबाल ने बेहतीन शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 60 रनों की साझेदारी की। इसके बाद शाकिब अल हसन (75) और मुशफिकुर रहीम (78) ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर की तरफ पहुंचाया। अंतिम ओवरों में महमुदुल्लाह ने ताबड़तोड़ 46 रन बनाए और बांग्लादेश ने 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 331 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को उनके सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में सधी हुई शुरुआत दिलाई। क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्करम ने 9.4 ओवरों में 49 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर डी कॉक (23) रनआउट हो गए। फाफ डू प्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी कोशिश की लेकिन टीम को जीत तक लेकर नहीं जा पाए। बांग्लादेश की जीत और दक्षिण अफ्रीका की हार को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। This is Not a Upset this is called Improvement Brilliant performance by 🇧🇩 #SAvBAN pic.twitter.com/nhHcRPMTXK— Diaganostically Undefinable (@ShugalMela3) June 2, 2019(इसे निराशा नहीं, सुधार कहते हैं, बांग्लादेश का शानदार प्रदर्शन)Congratulations @BCBtigers .Khoob badhiya khele. Well deserved victory #SAvBAN— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 2, 2019Anyone missing AB de Villiers? #SAvBAN #BANvSA #CWC19 pic.twitter.com/kXKHkwDJt0— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) June 2, 2019(कोई एबी डीविलियर्स को मिस कर रहा है?)So, first time since 1992, South Africa have lost two World Cup games in a row...they’ve never lost three on the bounce though. Might happen on the 5th vs India. #CWC19 #SAvBan— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 2, 2019(1992 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका 2 मैच लगातार हारी है, तीन बार ऐसा नहीं हुआ, भारत के खिलाफ कहीं ये भी ना हो जाए)Bangladesh after winning one match #SAvBAN pic.twitter.com/meQsW9Nqf1— prayag sonar (@prayag_sonar) June 2, 2019Please don't say South Africa is choking... you have to actually be in a winning position to choke.#SAvBan #CWC19— Koshiek Karan (@iamkoshiek) June 2, 2019(कृपया यह ना कहें कि दक्षिण अफ्रीका चोक कर रही है क्योंकि इसके लिए जीतने की स्थिति में भी होना चाहिए)South Africa in normal ODIs Vs South Africa in World Cups #SAvBAN #BANvSA #CWC19 pic.twitter.com/KYhfDvdfSf— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) June 2, 2019(दक्षिण अफ्रीका की साधारण वन-डे और वर्ल्ड कप में स्थिति)#ProteaFire#SAvBANProteas take off that mask we know you are Bafana Bafana pic.twitter.com/iN09XxeCTx— Gumball Waterson🇿🇦🇵🇹 (@Gumball_SBO) June 2, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं