विश्वकप में रविवार को दोनों ही अभ्यास मैच बारिश की वजह से रद्द करने पड़े। कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका ने 12.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 95 रन बनाए, डी कॉक 37 और अमला 51 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी बारिश आई और खेल रोकना पड़ा इसके बाद मैच वापस शुरू नहीं हुआ और रद्द हुआ। इसी तरह ब्रिस्टल में पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले में टॉस भी नहीं हुआ और मैच रद्द हो गया।
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करते हुए आतिशी खेल दिखाया। क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी के बाद भी पारी को आगे बढ़ाया। कुल स्कोर 95/0 पर तेज बारिश हुई और फिर यह रुकी नहीं। निरीक्षण के निर्धारित समय तक यह माजरा चलता रहा और मैच रद्द कर दिया गया।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले में स्थिति कुछ अलग थी। ब्रिस्टल में टॉस से पहले ही भारी बारिश ने सब खत्म कर दिया था। लगातार हो रही बारिश ने खेल की सभी संभावनाओं को समाप्त कर दिया। कई बार के निरीक्षण और इंतजार के बाद मुकाबला रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान के लिहाज से देखा जाए तो यह मुकाबला अहम था क्योंकि पिछले मैच में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था।
अब तक यही दो अभ्यास मैच ऐसे रहे हैं जो बारिश के बाद रद्द किये गए हों। सोमवार को भी दो मैच खेले जाने हैं, इनमें ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला श्रीलंका से होना है और इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से होना है। इंग्लैंड को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से पराजय मिली थी। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था। श्रीलंका को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।