आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 20वां मुकाबला शनिवार को केनिग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी। वहीं श्रीलंका का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल मिलाकर 96 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 60 और श्रीलंका ने 32 मुकाबलो में जीत हासिल की है। 4 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है। वर्तमान फॉर्म की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ भारी है।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच कब खेला जायेगा?
यह मैच 15 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच कहाँ खेला जायेगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जायेगा।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान केनिंग्टन ओवल में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बरसात भी हो सकती है
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
केनिंग्टन ओवल की पिच पर काफी रन बनते हैं। जैसा कि हम इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-भारत मैच के दौरान देख चुके हैं। हालांकि मौसम की वजह से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिमुथ करुरणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरू उदाना, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), शॉन मार्श, एडम जम्पा, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।