World Cup 2019, SL vs IND: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Ankit
लसिथ मलिंगा और विराट कोहली
लसिथ मलिंगा और विराट कोहली

विश्व कप का 44वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ सभी तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पिन विभाग और बल्लेबाजी में मध्यक्रम में सुधार की जरूरत है।

सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी श्रीलंका के लिए यह विश्व कप खराब रहा है। टीम में निरंतरता की कमी साफ नजर आई है। दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई में टीम ने मेजबान इंग्लैंड को हराया था, जो उनकी इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी उपलब्धि है। टीम प्रबंधन को मंथन की आवश्यकता है।

श्रीलंका बनाम भारत मैच कब खेला जायेगा?

श्रीलंका और भारत के बीच मैच 6 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

श्रीलंका बनाम भारत मैच कहां खेला जायेगा?

श्रीलंका और भारत के बीच यह मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जायेगा।

श्रीलंका बनाम भारत मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

श्रीलंका और भारत के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

श्रीलंका बनाम भारत मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

श्रीलंका बनाम भारत मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

इस मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि बारिश की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें: अंबाती रायडू को आइसलैंड की नागरिकता का ऑफर, भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर किया गया ट्वीट

श्रीलंका बनाम भारत मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

हेडिंग्ले, लीड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श है। यहाँ पिछले अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के मैच में खूब रन बने थे। कल का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल/रविंद्र जडेजा,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, लाहिरू थिरिमाने, कसुन राजिता, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंंगा लकमल।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links