वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं 

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 39वें मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रनों से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज़ की। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाये, जिसके जवाब में निकोलस पूरन के बेहतरीन शतक के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 315/9 का स्कोर ही बना सकी। अविष्का फर्नांडो (104) को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

दिग्गज खिलाड़ियों के आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने 92 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। आखिरी पांच ओवरों में वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत थी। निकोलस पूरन ने 103 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 48वें ओवर में उनके आउट होने से वेस्टइंडीज की उम्मीदें खत्म हो गई। 49वें ओवर में ओशेन थॉमस (1) एवं वेस्टइंडीज की पारी 315 रनों तक ही सीमित रह गई। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा ने तीन और एंजेलो मैथ्यूज़, कसून रजिता एवं जेफ्री वैंडरसे ने एक-एक विकेट लिया। मैच के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(निकोलस पूरन के लिए महसूस होना चाहिए, उन्होंने एक वन-डे मैच को लगभग टी20 चेज में बदल दिया, मैं वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन का स्कोर पीछा कर बनाने के लिए विंडीज का सपोर्ट कर रहा था, चीजें उस हिसाब से नहीं गई, दबाव में बेहतरीन शतक)

(वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद श्रीलंका ने खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार रखा है, हालांकि चौथे स्थान के लिए टक्कर इंग्लैंड और पाकिस्तान में है)

(उम्मीद है कि भारतीय टीम ने मैच देखा हो और सीखा कि बड़े स्कोर का पीछा कैसे किया जाता है)

(सब रिहाना में व्यस्त हैं लेकिन किसी ने नोटिस नहीं किया कि वहां जस्टिन बीबर भी हैं)

(डरहम में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के फैन्स ने शानदार माहौल बनाया)

(वेस्टइंडीज चैम्पियन की तरह खेली ना कि भारतीय टीम की तरह)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma