क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 स्टेडियम आंकड़े: सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ

Enter caption

कार्डिफ में स्थित सोफिया गार्डन्स ग्राउंड को 2019 विश्व कप में अपने यहां चार मैचों की मेजबानी करनी है। इनमें न्यूजीलैंड का मुकाबला श्रीलंका से, अफगानिस्तान का श्रीलंका से, इंग्लैंड का बांग्लादेश से और अफगानिस्तान का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा। इस मैदान ने अपने यहां अब तक 24 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए हैं। यहां सिर्फ 1999 विश्वकप में सिर्फ एक मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ही खेला गया है। भारतीय टीम को इस मैच में यहां सिर्फ 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है।

तो आइए जानते हैं कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक इस मैदान के आंकड़े वर्ल्ड कप के लिए क्या संकेत देते हैं :

बैटिंग रिकॉर्ड

-342 रनों का सर्वाधिक स्कोर 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर आठ विकेट खोकर बनाया था।

-138 रनों क न्यूनतम स्कोर पर 2013 में श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर ऑल आउट हो गई थी।

-307 रनों के साथ इंग्लैंड के जोस बटलर यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

-131 रन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर इस मैदान पर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

-08 शतक अब तक इस मैदान पर विभिन्न टीमों के खिलाड़ी लगा चुके हैं।

-04 अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड के जोस बटलर इस मैदान पर सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लनाने वाले बल्लेबाज हैं।

बॉलिंग रिकॉर्ड

-11 विकेट लेकर अब तक यहां इंग्लैंड के लिअम प्लंकेट सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

-2014 में भारत के रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां 28 रन देकर एक पारी में चार विकेट झटके थे और यह इस मैदान के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं।

विकेट कीपिंग रिकॉर्ड

-11 खिलाड़ियों को अब तक खेले कुल मैचों में इंग्लैंड के जोस बटलर ने विकेट के पीछे सर्वाधिक बार यहां आउट किया है।

-03 खिलाड़ियों को एक पारी में विकेटकीपर के तौर पर सन् 2001 में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ, 2010 में इंग्लैंड के क्रेग कीसवेटर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2013 में इंग्लैंड के जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2017 में पाकिस्तान के सरफराज अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां सर्वाधिक बार आउट किया था।

फील्डिंग रिकॉर्ड

-05 बल्लेबाजों को सर्वाधिक बार यहां भारत के सुरेश रैना ने अब तक खेले कुल मैचों में कैच आउट किया है।

-04 कैच यहां पर एक पारी में सर्वाधिक बार 2013 में न्यूजीलैंड के नाथन मैकलम ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में लपके थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links