क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 स्टेडियम आंकड़े: ओवल 

Enter caption

30 मई से क्रिकेट के महासमर विश्व कप का आगाज लंदन के ओवल स्टेडियम से होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच के अलावा चार मैच और यहां आयोजित किए जाएंगे। इनमें बांग्लादेश का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से, बांग्लादेश का न्यूजीलैंड से, ऑस्ट्रेलिया का भारत से और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला श्रीलंका से होना है। ओवल में अब तक 69 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए गए हैं। इनमें से विश्व कप के दस मैच यहां हुए हैं। अगर आंकड़े देखें तो पता चलेगा कि विश्व कप में यहां सिर्फ नौ मैच ही हो पाए और एक मुकाबला रद्द हो गया था। 1975 में ओवल में दो विश्व कप लीग मैच, 1979 में विश्व कप का एक लीग व एक सेमीफाइनल, 1983 में दो लीग व एक सेमीफाइनल और 1999 में विश्वकप का एक लीग व दो सुपरसिक्स मैच हुए।

तो आइए जानते हैं कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक इस मैदान का क्या रिकॉर्ड रहा है:

बैटिंग रिकॉर्ड

  • 398 रनों का सर्वाधिक स्कोर 2015 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर पांच विकेट खोकर बनाया था।
  • 103 रनों के न्यूनतम स्कोर पर इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर ऑल आउट हो गई थी।
  • 573 रनों के साथ इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन यहां पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • 176 रन का सर्वाधिक स्कोर इस मैदान पर 2017 में वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
  • 36 शतक अब तक इस मैदान पर विभिन्न टीमों के खिलाड़ी लगा चुके हैं।
  • 03 सर्वाधिक शतक इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक ने यहां पर लगाए हैं।
  • 05 अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन इस मैदान पर सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लनाने वाले बल्लेबाज हैं।

बॉलिग रिकॉर्ड

  • 30 विकेट सर्वाधिक अब तक यहां खेले कुल मैचों में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने लिए हैं।
  • 2010 में पाकिस्तान के उमर गुल ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां 42 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट झटके हैं।
  • 08 बार ओवल में एक पारी में एक गेंदबाज द्वारा पांच विकेट झटके जा चुके हैं।

विकेट कीपिंग रिकॉर्ड

  • 15 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के जोस बटलर ने विकेट के पीछे से यहां सर्वाधिक बार आउट किया है।
  • 06 खिलाड़ियों को एक पारी में विकेटकीपर के तौर पर 2013 में जोस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आउट किया था।

फील्डिंग रिकॉर्ड

  • 06 बल्लेबाजों को सर्वाधिक बार यहां इंग्लैंड के जो रूट ने कैच आउट किया है।
  • 04 कैच यहां पर जिम्बाब्वे के गाय विट्टल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2000 में हुए मैच में एक पारी में सर्वाधिक कैच लपके थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़