इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 जैसे जैसे आगे बढ़ा, दर्शकों में इसका रोमांच बढ़ता ही गया। इस विश्व कप में कई बार 300 से ज्यादा के स्कोर भी देखने को मिला वहीं कई बार कम स्कोर में भी टीमें संघर्ष करते नजर आई।
कप 2019 में सबसे ज्यादा ध्यान इंग्लैंड और वेल्स की पिचों पर रहा। इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने लगभग 60% मैचों में जीत दर्ज की है।
वर्ल्ड कप 2019 अपने अंतिम चरण में है, इस दौरान फैन्स को कई करीबी मैच देखने को मिले। अधिकांशत वो मैच ज्यादा करीबी रहे, जिसमें लक्ष्य 220 से 290 रनों के बीच रहा। इस लेख में हम इस टूर्नामेंट के 3 सबसे करीबी मैचों पर चर्चा करेंगे।
# 3: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान:
29 जुलाई को खेले गये इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।19 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने अपनी घातक गेंदबाजी से अफगानिस्तान टीम को 229 रनों पर ही रोक दिया। इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना पाया। हालाकिं इस मैच को पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत लिया था, लेकिन नियमित अन्तराल से गिर रहे विकेट पाकिस्तानी फैन्स की चिंता बढ़ा रहे थे।
दिग्गज बल्लेबाज फखर जमान इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गये। खतरनाक दिख रही इमाम उल हक़ और बाबर आजम की जोड़ी को भी नबी ने अपना शिकार बनाया।
पाकिस्तान के 30 वर्षीय ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इस मैच में नाबाद 49 रनों की पारी खेल अंतिम ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाई और गेंदबाजी में उन्होंने रहमत शाह और इकराम अली जैसे दो दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट चटकाये। इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।