भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को विश्वकप में विपक्षी टीमें सबसे बड़ा खतरा मान रही हैं। बल्लेबाजी में जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा है, उसके बाद तो सभी टीमों का डरना लाजिमी है। भारत से 13 जून को भिड़ने वाले न्यूजीलैंड ने पहले ही कोहली को लेकर अपनी टीम को आगाह कर दिया है। टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि भारतीय कप्तान को रन बनाने से रोकने के लिए उन्हें पहले ही आउट करना होगा। उनको आउट करने के बाद बाकी की टीम पर पकड़ बनानी आसान होगी।
ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि विराट कोहली के खिलाफ लगातार आक्रामक रवैया ही अपनाना होगा। हमारा पूरा ध्यान उनको जल्दी आउट करने पर रहेगा। अगर वह एक बार क्रीज पर टिक गए तो मुश्किल हो जाएगी। वह आसानी से अपना विकेट नहीं देते हैं। उन्हें जल्दी पवेलियन भेजने के लिए जरूरी है कि अच्छी शुरुआत की जाए, ताकि टीम के दबाव में आकर कप्तान अपना विकेट दे दें। इस रणनीति को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं कि शुरुआत से ही उन्हें दबाव में रखा जाए और उनकी शुरुआत अच्छी न हो।
बोल्ट ने कहा कि विराट कोहली के अलावा विश्वकप में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और जो रूट जैसे बहुत से बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिनसे भी हमें सतर्क रहना होगा। मेरे हिसाब से सभी अच्छे बल्लेबाज हैं पर इनमें से किसी को मैं सबसे बेहतर नहीं बता सकता हूं। वनडे फॉर्मेट में चीजें बल्लेबाज के पक्ष में होती हैं। उनके पास खेलने के लिए दो नई गेंदें होती हैं।
विश्वकप में गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान मेरी कोशिश रहेगी कि मैं यहां की परिस्थितियों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकूं। फिर चाहे सामने कोई भी बल्लेबाज क्यों न हो। गेंदबाजों को विश्वकप में आक्रामक रहना पड़ेगा और बड़े खिलाड़ियों को आउट करना ही होगा। ये सब ऐसे खिलाड़ी हैं कि एक बार क्रीज पर ठहरने के बाद जाते नहीं हैं। हालांकि, मुझे इनकी चुनौती स्वीकार है और मैं इनके सामने गेंदबाजी करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
बाकी टीमों के बारे में बोल्ट ने कहा कि टूर्नामेंट की सभी टीमें मजबूत हैं। विश्व कप के मुकाबले काफी कठिन होने वाले हैं। इंग्लैंड को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और भारत कई बार विश्वकप जीत चुके हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हम अच्छी शुरुआत करें।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।