World Cup 2019: इंग्लैंड को हराकर उलटफेर करने वाली श्रीलंकाई टीम को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका की टीम
इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका की टीम

लीड्स में खेले गए आसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 27वें मुकाबले में श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर किया और इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 20 रनों से हराया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सिर्फ 232 रन ही बनाए और इंग्लैंड की टीम रन बनाकर 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लसिथ मलिंगा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका की टीम अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है।

श्रीलंका की इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:

पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया 'श्रीलंकाई टीम द्वारा जबरदस्त खेल। बल्ले के साथ भले ही उनका प्रदर्शन अच्छा ना रहा हो लेकिन गेंदबाजी उनका काफी शानदार रही। मलिंगा की अगुवाई में सभी गेंदबाजों ने गजब का अनुशासन दिखाया। इंग्लैंड को अभी भी भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से खेलना है, ऐसे में इस वर्ल्ड कप में हमें कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं।'

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा ' श्रीलंका की टीम को बधाई। मलिंगा और मैथ्यूज ने दिखाया कि नाजुक मौकों पर अनुभव का कितना महत्व होता है। इस मैच के बाद अब अंकतालिका काफी दिलचस्प हो गई है।

वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट किया ' श्रीलंका की टीम द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन। इंग्लैंड को अभी भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों से खेलना है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें इन 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल करना जरूरी है। ऐसे में ये वर्ल्ड कप अब पूरी तरह से खुल गया है।

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्द्धने भी अपनी टीम की जीत से काफी खुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ' टीम की जबरदस्त जीत। लसिथ मलिंगा आप शानदार हैं। दिमुथ करुणारत्ने ने दबाव में बेहतरीन काम किया और एंजेलो मैथ्यूज ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने अपनी टीम की हार के बाद लिखा ' इस हार के बाद भी इंग्लैंड अभी भी वर्ल्ड कप जीतेगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता