लीड्स में खेले गए आसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 27वें मुकाबले में श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर किया और इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 20 रनों से हराया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सिर्फ 232 रन ही बनाए और इंग्लैंड की टीम रन बनाकर 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लसिथ मलिंगा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका की टीम अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है।श्रीलंका की इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया 'श्रीलंकाई टीम द्वारा जबरदस्त खेल। बल्ले के साथ भले ही उनका प्रदर्शन अच्छा ना रहा हो लेकिन गेंदबाजी उनका काफी शानदार रही। मलिंगा की अगुवाई में सभी गेंदबाजों ने गजब का अनुशासन दिखाया। इंग्लैंड को अभी भी भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से खेलना है, ऐसे में इस वर्ल्ड कप में हमें कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं।'Brilliant stuff from Sri Lanka.What they didn't do with the bat, they more than compensated with the ball.Malinga and Co. were disciplined & troubled the batsmen.With England still needing to play Australia, New Zealand & India, the #CWC19 may throw up a few surprises.#ENGvSL pic.twitter.com/T4mHATZiz2— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 21, 2019वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा ' श्रीलंका की टीम को बधाई। मलिंगा और मैथ्यूज ने दिखाया कि नाजुक मौकों पर अनुभव का कितना महत्व होता है। इस मैच के बाद अब अंकतालिका काफी दिलचस्प हो गई है।Well done Sri Lanka. Fantastic win. Malinga and Matthews, showing what experience can do in crunch situations. Makes the table interesting #ENGvSL— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 21, 2019वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट किया ' श्रीलंका की टीम द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन। इंग्लैंड को अभी भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों से खेलना है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें इन 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल करना जरूरी है। ऐसे में ये वर्ल्ड कप अब पूरी तरह से खुल गया है।Excellent performance from Sri Lanka to beat England. England have India, Australia and New Zealand to play with and will have to win 2 out of these 3.World Cup is alive #EngvSL— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 21, 2019पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्द्धने भी अपनी टीम की जीत से काफी खुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ' टीम की जबरदस्त जीत। लसिथ मलिंगा आप शानदार हैं। दिमुथ करुणारत्ने ने दबाव में बेहतरीन काम किया और एंजेलो मैथ्यूज ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।Great win boys!!!!! Lasith Malinga You beauty 👊 well done @IamDimuth under pressure delivered. Played @Angelo69Mathews 👍— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 21, 2019इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने अपनी टीम की हार के बाद लिखा ' इस हार के बाद भी इंग्लैंड अभी भी वर्ल्ड कप जीतेगी।Hiccup! NO PROBLEM AT ALL! England still 🏆— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) June 21, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं