भारतीय ने अफगानिस्तान को रोमांच मैच में 11 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारत की जीत में मोहम्मद शमी ने अहम योगदान दिया, उन्होंने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेते हुए नबी, आफताब आलाम और मुजीब उर रहमान को आउट किया और टीम को यागदार जीत दिलाई। भारत 50 ओवरों में कप्तान विराट कोहली (67) और केदाऱ जाधव (52) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 224-8 का स्कोर बनाया था। भारत की यह वर्ल्ड कप में 50वीं जीत भी हैं।
आइए जानते हैं किसने क्या कहा:
(अंतिम ओवर में भारत की शानदार गेंदबाजी। मोहम्मद शमी को हैट्रिक के लिए बधाई। विराट कोहली की शानदार पारी और कप्तानी।)
(सभी गेंदबाजों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन। मोहम्मद शमी ने खास हैट्रिक ली, लेकिन टीम के लिए अच्छा है उनके पास अंतिम ओवरों के लिए बुमराह हैं। )
(हम जीत गए, लेकिन अफगानिस्तान का प्रदर्शन अच्छा था, उन्हें खुद पर गर्व होना चाहिए। बुमराह और शमी ने भारत के लिए मैच बचाया और शमी को हैट्रिक लेने के लिए बधाई।
(केदार जाधव की दबाव में अच्छी पारी। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने प्लान के मुताबिक गेंदबाजी की। क्या भारत इस लक्ष्य का बचाव कर सकता है?)
(पूरा विश्व इस बात को देखकर खुश रहेगा कि केदार जाधव टीम में ऋषभ पंत से पहले खेलते रहे।)
(विराट कोहली 31वें ओवर में आउट हुए और भारत ने लगभग 20 ओवर में सिर्फ 89 रन ही बनाए।)
(भारत की खराब बल्लेबाजी। स्ट्राइक को बिल्कुल भी रोटेट नहीं किया गया और टीम का प्लान बुरी तरह से फेल हुआ। धोनी को अगर 28 रन बनाने, तो उन्हें 52 गेंदों को खराब नहीं करना चाहिए था। भारत का निचला क्रम एक बार फिर एक्सपोज हो गया।)
(धोनी से निश्चित ही कोहली और मैनेजमेंट को बात करनी चाहिए। वो स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ इस तरह नहीं खेल सकते। एक फैन के तौर पर काफी निराशा हुई।)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं