भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में सातवीं जीत दर्ज की। भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अहम योगदान दिया। राहुल और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रोहिता का इस वर्ल्ड कप में यह पांचवां और लगातार तीसरा शतक भी है। भारत को सेमीफाइनल से पहले इस जीत से काफी आत्मविश्वास मिलेगा और यह जीत काफी अहम है।
आइए नजर डालते हैं रोहित शर्मा की बेहतरीन शतकीय पारी और भारत की शानदार जीत के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
(
(रोहित शर्मा अलग ही लेवल पर खेल रहे हैं, पिता बनने से उन्हें मदद मिली है। साथ ही देखकर अच्छा लगा कि राहुल ने शतक लगाया।)
(इस वर्ल्ड कप में रोहित का 5वां शतक, यह बेहतरीन है।)
(अलग पिच, अलग विपक्षी टीम और वर्ल्ड कप का स्टेज....5 शतक। )
(राहुल की अच्छी पारी और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाया। सेमीफाइनल से पहले इससे बेहतर तैयारी नहीं हो सकती थी।)
(16 पारियों में 6 वर्ल्ड कप शतक, 5 एक ही वर्ल्ड कप में और तीसरा लगातार। ऐसा कुछ नहीं है जोकि रोहित शर्मा नहीं कर सकते।)
(आजतक किसी ने भी एक वर्ल्ड कप में 5 शतक नहीं लगाए हैं। रोहित शर्मा का ड्रीम रन चल रहा है।)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।