पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2019 के 36वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में अपने जाने की उम्मीदों को जीवित रखा। अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उनके कप्तान गुलबदीन नैब के खराब प्रदर्शन और कप्तानी के कारण उनकी टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से चूक गई।
आइए जानते हैं इस मैच के बाद ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
(क्या शानदार मुकाबला। अफगानिस्तान की टीम काफी करीब आई, लेकिन इमाद ने अंत में अपनी टीम को जीत दिलाई।
(लैजेंड कहते हैं कि अफगानिस्तान की टीम बिना लड़े हार नहीं मानते हैं। इस वर्ल्ड कप में वो दिखा भी है, टीम का शानदार प्रदर्शन। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें और भी मौका मिलना चाहिए, जिससे वो काफी बड़ी टीम बन पाए।)
(अंपायर और कप्तानी का स्टैंडर्ड इस मैच में काफी निचले दर्जे का रहा है।)
(अफगानिस्तान के लिए बुरा लग रहा है। यह उनकी यादगार जीत हो सकती थी, लेकिन इसके लिए वो खुद जिम्मेदार है। पाकिस्तान टीम को जीत की बधाई, कल उनके फैंस भारत का समर्थन करेंगे।)
(अफगानिस्तान टीम की पकड़ मैच में 46वें ओवर तक थी , लेकिन खराब कप्तानी और डीआरएस को बर्बाद करने के कारण वो इस मैच को हार गए।)
(जब हमें लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम जीत जाएगी, तभी इमाद वसीम ने अपनी टीम को जीत दिलाई। क्या रोमांचक मैच रहा।)