टांटन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 23वें मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया और 5 अंकों के साथ वो अंक तालिका में पांंचवें स्थान पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 321-8 का स्कोर बनाया, जिसे बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर आसानी से 41.3 ओवरों में हासिल कर लिया। शाकिब अल हसन को शानदार शतकीय पारी और दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आइए जानते हैं बांग्लादेश की इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
वीवीएस लक्ष्मण ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी और कहा कि इतने बड़े लक्ष्य का जिस तरह से उन्होंने पीछा किया वो शानदार रहा। शाकिब अल हसन ने पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए लगातार दूसरा शतक लगाया लेकिन मैं युवा लिटन दास से काफी ज्यादा प्रभावित हूं जिन्होंने काफी परिपक्कवता दिखाई।
इरफान पठान ने लिखा कि पहले बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और अब इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को भी मात दी। शाकिब अल हसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई:
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने लिखा कि शाकिब अल हसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपने शॉट्स पर उनका काफी नियंत्रण है। जिस तरह से उन्होंने बांग्लादेश की टीम को संभाला है, लगता है कि वर्ल्ड कप के लिए वो अपने मिशन पर लगे हुए हैं।
बांग्लादेश की पाकिस्तान टीम से तुलना की गई जो भारत के खिलाफ 300 से ज्यादा के रनों का पीछा नहीं कर पाई थी:
एक अन्य यूजर ने बांग्लादेश के रन चेज को कुछ इस तरह बयां किया:
एक यूजर ने लिखा कि शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों में से एक हैं। क्योंकि बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें उतना सम्मान नहीं मिलता जिसके वो हकदार हैं:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं