विश्व कप का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ब्रिस्टल में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान महज 38.2 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 34.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट झटके, वहीं डेविड वॉर्नर ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शनिवार को खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 136 रनों पर ढेर कर दिया और जवाब में बिना विकेट गवाएं इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 10 विकेट से जीतने के कारण न्यूज़ीलैंड अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलिया इस सूची में चौथे स्थान पर है। वेस्टइंडीज की टीम पहले पायदान पर है।
डेविड वॉर्नर ने ब्रिस्टल में नाबाद 89* रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जितवाया। वह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा मार्टिन गप्टिल ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 73 रनो की पारी खेली और वो तीसरे स्थान पर हैं। डी कॉक 68 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 89 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशन थॉमस ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट झटके थे। वह इस समय सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके अलावा लोकी फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ 6.2 ओवर गेंदबाजी की और 22 रन देकर तीन विकेट झटके। फर्ग्यूसन इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ जोफ्रा आर्चर, मैट हेनरी और मोहम्मद आमिर इस सूची में क्रमशः तीसरे,चौथे और पांचवे पायदान पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।