विश्व कप का छठा मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 348 रनों का स्कोर बनाया,जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 334 रन ही बना सकी। मोहम्मद हफ़ीज़ को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आइए जानते हैं इस मैच के बाद अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर है।
पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक बटोरे और अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारा। पाकिस्तान अब इस सूची में छठे स्थान पर है जबकि मैच हारकर इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। इस सूची की शीर्ष तीन टीमों ने अभी एक-एक मैच ही खेले हैं और जीत हासिल की है।
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मेजबान इंग्लैंड ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है। इस सूची में जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स क्रमशः पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर है। जोस बटलर ने 2 मैचों में 79 की औसत व लगभग 97 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं जबकि उनके साथी खिलाड़ी जोस बटलर ने 121 रन बनाए हैं। बेन स्टोक्स 102 रन बनाकर इस क्रम में तीसरे पायदान पर है। मोहम्मद हफीज और वैन डर डसेन क्रमशः चौथे और पांचवे क्रम में है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 2 मैचों में 5 विकेट झटके हैं और शीर्ष पर काबिज हैं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट झटके थे। वह इस समय दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इनके अलावा मोइन अली और इमरान ताहिर क्रमशः तीसरे और चौथे क्रम में हैं। दोनों ही स्पिन गेंदबाजों के नाम दो मैचों में 4 विकेट है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।