आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम रविवार को विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को भी 36 रनों से मात दे दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की 316 रन ही बना पाई। टीम की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भले ही हमने 352 रन बना लिए लेकिन हम तब भी कंगारुओं को हल्के में नहीं ले रहे थे।
कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारी जीत बहुत जरूरी थी। टीम का इससे विश्वकप में मनोबल और बढ़ा है। ऑस्ट्रेलिया से हम अपने घरेलू मैदानों पर हारे थे। हमें साबित करना था कि हम उनसे कम नहीं हैं। ओवल के मैदान पर हम जीत के मजबूत इरादों के साथ उतरे थे। सलामी जोड़ी ने हमारे काम को और भी आसान बना दिया था। विकेट सपाट था और हमने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया। यह कहना ठीक नहीं होगा कि इसमें सिर्फ बल्लेबाजों का ही योगदान था। हमने कंगारुओं को हल्के में नहीं लिया और गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।
कोहली ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने पुरानी और नई दोनों गेंदों से कमाल दिखाया है। टीम के लिए स्टीव स्मिथ और स्टोइनिस का विकेट बहुत महत्वपूर्ण था। अगर यह दोनों बल्लेबाज आउट न होते तो मैच के परिणाम कुछ और भी हो सकते थे। भुवनेश्वर जैसा अनुभवी गेंदबाज होना हमारे लिए बहुत फायदेमंद रहा। उसे शायद ही कभी बताने की जरूरत पड़ती है कि मुश्किल वक्त में कैसी गेंदबाजी की जाए। सलामी जोड़ी के बाद मैंने, धोनी और पांड्या ने भी अपना काम कर दिखाया। हमने बड़ा स्कोर तो बना लिया था लेकिन हम कंगारुओं को जरा भी ढील देने के इरादे से नहीं उतरे थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।