World Cup 2019: श्रीलंका को हराने के बाद कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान

विराट कोहली
विराट कोहली

विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया को अंक तालिका में शीर्ष स्थान से हटा दिया। जहां रोहित शर्मा विश्व कप 2019 में पांच शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज किया। वहीं केएल राहुल ने अपने पहले विश्वकप में शतक लगाकर सभी को प्रभावित किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के हरफनमौला प्रदर्शन से काफी खुश दिखे।

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि भारत जैसी अद्भुत टीम का हिस्सा होना मेरे और सभी खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है। बता दें कि कोहली ने 2008 में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से सचिन तेंदुलकर जैसे महान लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था।

कोहली ने कहा कि मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि सेमीफाइनल से पहले हमें इस तरह की स्कोरलाइन की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, टीम की मेहनत से यह मुमकिन हो पाया, लेकिन आपको आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन और कड़ी मेहनत देखने को मिलेगी। मेरे लिए सबसे अद्भुत टीम का हिस्सा बनना खुशी और गर्व की बात है।

जब कप्तान विराट से पूछा गया कि सेमीफाइनल में कौन खेलेगा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमारे खिलाफ चाहे कोई भी टीम हो। हम इस बात पर ध्यान नहीं देते कि विरोधी टीम क्या कर रही है। अगर हम अच्छा नहीं खेलेंगे तो कोई भी हमें हरा सकता है और अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हम किसी को भी हरा सकते हैं।

कोहली ने आगे कहा कि सेमीफाइनल के लिए हमारी टीम में विश्वास भरा हुआ है। हम बिना किसी बात की परवाह किए बिना अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अच्छा रिजल्ट भी चाहते हैं। आपको बता दें कि भारत ने नौ में से सात लीग मैच जीते और 15 अंकों के साथ टूर्नामेंट का लीग चरण पूरा किया। भारत का मुकाबला अब सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के साथ होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता