वर्ल्ड कप 2019, 23वां मैच: बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, शाकिब अल हसन का बेहतरीन शतक  - हाईलाइट और रिपोर्ट 

शाकिब अल हसन शतकीय पारी के दौरान
शाकिब अल हसन शतकीय पारी के दौरान

टांटन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 23वें मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया और 5 अंकों के साथ वो अंक तालिका में पांंचवें स्थान पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 321-8 का स्कोर बनाया, जिसे बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर आसानी से 41.3 ओवरों में हासिल कर लिया। शाकिब अल हसन को शानदार शतकीय पारी और दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ। बांग्लादेश की टीम में मोहम्मद मिथुन की जगह लिटन दास को मौका मिला, तो वेस्टइंडीज टीम में कार्लोस ब्रेथवेट की जगह डैरेन ब्रावो को मौका मिला। वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और क्रिस गेल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। शाई होप ने इसके बाद एविन लुईस (70) के साथ 116, निकोलस पूरन (25) के साथ 37 और शिमरोन हेटमायर (50) के साथ 83 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूती स्थिति में पहुंचाया। हालांकि 40वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने हेटमायर और आंद्रे रसेल (0) के रूप में दो बड़े विकेट लेकर बांग्लादेश को मैच में वापसी कराई।

शाई होप ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे छोर से कप्तान जेसन होल्डर ने तूफानी पारी खेली । होल्डर 15 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। अंत में होप भी 96 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए और शतक से चूक गए। ब्रावो ने अंत में 19 रनो की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर 321 तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज की टीम ने अंतिम दस ओवर में सिर्फ 78 रन बनाए और आखिरी में बांग्लादेश ने जबरदस्त वापसी की। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने तीन-तीन, शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए।

322 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को तमीम इकबाल (48) और सौम्य सरकार (29) ने तेज शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 में 52 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर सरकार को रसेल ने आउट किया। इसके बाद इकबाल ने शाकिब अल हसन के साथ मिलकर 69 रन जोड़कर पारी को आगे लेकर गए। हालांकि वेस्टइंडीज ने यहां पर इकबाल और मुशफिकुर रहीम (1) के विकेट जल्दी चटकाते हुए मैच में वापसी का प्रयास किया। शाकिब ने एक छोर संभाले रखा और 83गेंदों में अपना शतक पूरा किया और उन्हें लिटन दास का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

दोनों ने नाबाद 189 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वर्ल्ड कप इतिहास में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत है। शाकिब (124) और लिटन दास (94) ने नाबाद पारियां खेली।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज: 321- 8(शाई होप- 96, मुस्ताफिजुर रहमान- 3/59)

बांग्लादेश: 322-3 (शाकिब अल हसन- 124*)

मैच हाईलाइट

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता