World Cup 2019, WI vs NZ: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

वेस्टइंडीज  vs न्यूजीलैंड
वेस्टइंडीज vs न्यूजीलैंड

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 29वें मुकाबले में आज वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से होगा। अंकतालिका में न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज की टीम इतने ही मैचों में 1 जीत के साथ सातवें स्थान पर है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हार के बाद वेस्टइंडीज की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। इसके लिए उन्हें अपने बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे। इस लिहाज से देखें तो वेस्टइंडीज के लिए इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड मैच कब खेला जायेगा?

यह मैच 22 जून को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जायेगा।

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड मैच कहाँ खेला जायेगा?

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा।

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

इस मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश के आसार नहीं हैं।

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है। भारतीय टीम ने इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने भी एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित एकादश

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, एविन लुइस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, फैबियन एलन, जेसन होल्डर, ओशेन थॉमस, शेल्डन कॉटरेल और केमार रोच।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links