वर्ल्ड कप 2019 की शुरूआत 30 मई से होगी। सभी टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं। भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं एक टीम ऐसी भी है जिसके बारे में लोगों का मानना है कि ये टीम इस बार सबको चुनौती पेश कर सकती है।
हम बात कर रहे हैं 2 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज टीम का। पिछले कुछ सालों से बोर्ड विवाद और दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के चलते वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हालांकि हाल के दिनों में उन्होंने अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है और पुरानी वेस्टइंडीज टीम की याद दिला दी है। यही वजह है कि कई क्रिकेट दिग्गज वेस्टइंडीज को भी इस बार विश्व कप में एक चुनौती मान रहे हैं। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शाई होप, जेसन होल्डर और केमार रोच जैसे खिलाड़ियों से सजी ये टीम इस बार सबको चौंका सकती है।
आइए जानते हैं वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम क्या है:
वेस्टइंडीज का स्क्वाड/रोस्टर
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल, केमार रोच, निकोलस पूरन एश्ले नर्स, फैबियन एलन, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, ओशेन थॉमस, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो और एविन लुईस।
वर्ल्ड कप 2019 में वेस्टइंडीज का पूरा शेड्यूल:
वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान, 31 मई (नॉटिंघम)
वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, 6 जून (नॉटिंघम)
वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका, 10 जून (साउथैंप्टन)
वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, 14 जून (साउथैंप्टन)
वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश, 17 जून (टॉन्टन)
वेस्टइंडीज vs न्यूजीलैंड, 22 जून (मैनचेस्टर)
वेस्टइंडीज vs इंडिया, 27 जून (मैनचेस्टर)
वेस्टइंडीज vs श्रीलंका, 1 जुलाई (चेस्टर ली स्ट्रीट)
वेस्टइंडीज vs अफगानिस्तान, 4 जुलाई (हेडिंग्ले)
वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप में प्लेइंग 11 क्या हो सकती है ?
क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, आंद्रे रसेल, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलन, शैनन गैब्रियल, केमार रोच और एश्ले नर्स।
वर्ल्ड कप 2019 के लिए वेस्टइंडीज टीम की जर्सी
वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की जर्सी काफी शानदार है। जर्सी पर टीम का नाम, दायीं तरफ वर्ल्ड कप का लोगो और बायीं तरफ वेस्टइंडीज टीम का लोगो है।
विश्वकप में वेस्टइंडीज का अब तक का प्रदर्शन:
वेस्टइंडीज ने पहले 2 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और विजेता रही थी लेकिन 1983 के फाइनल में भारत के हाथों हार के बाद से ही कैरेबियाई टीम कभी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई। आइए नजर डालते हैं वर्ल्ड कप में अभी तक वेस्टइंडीज के सफर पर।
1975: विजेता
1979: विजेता
1983: फाइनल
1987: ग्रुप स्टेज
1992: ग्रुप स्टेज
1996:सेमीफाइनल
1999:ग्रुप स्टेज
2003:ग्रुप स्टेज
2007:सुपर 8
2011:क्वार्टरफाइनल
2015:क्वार्टरफाइनल
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।